शेयर मार्केट में जबर्दस्त उछाल, सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2020

मुंबई। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 500 अंकों की तेजी देखने को मिली। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक निवेशकों ने इस अनुमान पर दांव लगाया कि पश्चिम एशिया में तनाव अब और नहीं बढ़ेगा।

मजबूत संकेतों के चलते 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक में 512 अंकों की तेजी के साथ 41,189 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 143.4 अंकों की तेजी के साथ 12,136 पर था।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 450 अंक की गिरावट, निफ्टी 145 अंक टूटा

सेंसेक्स में सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी बैंक में देखने के मिली। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एसबीआई और एक्सिस बैंक में भी हरे निशान में कारोबार हो रहा है।

दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सोमवार को सेंसेक्स में 787.98 अंकों की गिरावट और निफ्टी में 233.60 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता