शेयर मार्केट में जबर्दस्त उछाल, सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2020

मुंबई। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 500 अंकों की तेजी देखने को मिली। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक निवेशकों ने इस अनुमान पर दांव लगाया कि पश्चिम एशिया में तनाव अब और नहीं बढ़ेगा।

मजबूत संकेतों के चलते 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक में 512 अंकों की तेजी के साथ 41,189 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 143.4 अंकों की तेजी के साथ 12,136 पर था।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 450 अंक की गिरावट, निफ्टी 145 अंक टूटा

सेंसेक्स में सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी बैंक में देखने के मिली। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एसबीआई और एक्सिस बैंक में भी हरे निशान में कारोबार हो रहा है।

दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सोमवार को सेंसेक्स में 787.98 अंकों की गिरावट और निफ्टी में 233.60 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी।

प्रमुख खबरें

Shashwat Sharma एक जनवरी से Airtel CEO का दायित्व संभालेंगे

सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा वार!12 लाख के इनामी 3 खूंखार माओवादी ढेर, बस्तर में फैली हताशा!

भारत, ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते से निर्यातकों के लिए नए अवसर: FIEO

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज