Adani समूह की सभी कंपनियों के शेयर टूटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2023

घरेलू शेयर बाजार में आंशिक तेजी के उलट अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई में अडाणी पावर के शेयर में सर्वाधिक 4.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि अडाणी ट्रांसमिशन को भी 4.98 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा। अडाणी विल्मर के शेयर 4.93 प्रतिशत की गिरावट पर रहे जबकि अडाणी टोटल गैस में 4.91 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया। समूह की मीडिया कंपनी एनडीटीवी का शेयर 4.60 प्रतिशत गिरा जबकि अडाणी ग्रीन एनर्जी में 4.40 प्रतिशत की गिरावट रही।

अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 1.43 प्रतिशत, एसीसी में 1.01 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज में 0.99 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स में 0.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान अडाणी समूह की कई कंपनियों के शेयर निचले सर्किट तक पहुंच गए थे। अडाणी समूह के शेयरों के उलट बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 126.76 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,653.86 अंक पर बंद हुआ। गत 24 जनवरी को अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी समूह के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इस रिपोर्ट में समूह पर शेयरों के भाव चढ़ाने में हेराफेरी करने और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे लेकिन समूह ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज