सीपीईसी परियोजनाओं की समय पर समाप्ति चाहते हैं शरीफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2016

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना सरकार के लिए एक ‘‘शीर्ष प्राथमिकता’’ है और उसकी समय से प्रगति सुनिश्चित करने के लिए ‘‘ठोस’’ प्रयास किये जाने चाहिए। गुरुवार देर रात पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सीपीईसी परियोजनाओं की प्रगति पर एक विस्तृत बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने इसे सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताया और इसके कार्य को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

 

योजना, विकास एवं सुधार मंत्रालय को ऊर्जा और आधारभूत क्षेत्र की परियोजनाओं के पहले चरण को 2017.2018 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है। शरीफ ने कहा कि सीपीईसी के पश्चिमी मार्ग पर ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ हुई है। इस परियोजना से पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को समान लाभ सुनिश्चित होगा। चीन इस गलियारे पर 46 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। इसमें बलूचिस्तान में कई ऊर्जा एवं आधारभूत परियोजनाएं शामिल हैं। इस परियोजना का लक्ष्य पाकिस्तान के ग्वादर शहर को चीन के शिनजियांग क्षेत्र से राजमार्ग और रेलमार्ग द्वारा जोड़ना है। इससे चीन के पास अरब सागर तक जाने का रास्ता सुलभ हो जाएगा। भारत इस परियोजना को लेकर कड़ी आपत्ति जता चुका है क्योंकि इसका एक अच्छा खासा भाग पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर जाता है।

 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज