शाहरूख के बेटे आर्यन खान ने NCB के अधिकारियों से किया वादा, कहा- कुछ ऐसा करूंगा, जिससे आपको मुझ पर होगा गर्व

By Saheen khan | Oct 17, 2021

मुम्बई। बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान इन दिनों भले ही अपने बेटे आर्यन खान की रिहाई के हर संभव कोशिश में लगें हों लेकिन उनके बेटे की कहीं बातें और स्ट्रेट जवाब उनको कहीं न कहीं हमदर्दी दिलाने में काम कर रहe हैं। PTI की एक खबर के मुताबिक, एनसीबी की बातचीत में खुलासा किया गया है कि उन्होंने अधिकारियों से पूछताछ में बराबर साथ देते हुए कहा कि 'मैं गरीबों की मदद करूंगा, और कुछ ऐसा करूंगा जिससे आप लोगों को मुझपर फक्र होगा।'

शाहरूख के बेटे की, की गई काउंसलिंग

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ हाल ही में आर्यन खान की काउंसलिंग करते हुए आर्यन से बात की थी। इस दौरान आर्यन ने उनसे कहा कि जेल से बाहर निकलने के बाद वो गरीबों और कमजोरों की मदद करेंगे। काउंसलिंग सेशन में आर्यन ने ये भी कहा कि कभी ऐसा कुछ गलत नहीं करेंगे जिसकी वजह से वो चर्चा में आएं। इसके साथ ही आर्यन ने कहा, 'मैं एक दिन ऐसा कुछ जरूर करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा।'

आर्यन खान को 20 अक्टूबर तक रहना होगा जेल के अंदर

मालूम हो कि, क्रूज ड्रग्स पार्टी के मामले में आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में गुरुवार को फिर से सुनवाई हुई थी। जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि आर्यन खान की ओर से अमित देसाई और सतीश मानशिंदे, जबकि एनसीबी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने दलीलें पेश की थीं।

इसे भी पढ़ें: NCB ने मुंबई में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत छापे मारे

आर्यन खान बने कैदी नंबर 956

खबरों के मुताबिक, शाहरूख के बेटे को आर्यन खान का नंबर N956 कैदी मिला है। दरअसल जेल में किसी को भी नाम से नहीं बल्कि उसके नंबर से ही बुलाया जाता है, ऐसे में आर्यन खान को भी कैदी नंबर मिला है। बताया जा रहा है कि आर्यन खान जेल में काफी परेशान से नजर आते हैं। आर्यन जेल का खाना सही से नहीं खा रहे हैं, यानी उन्हें वो खाना पसंद नहीं आ रहा है। इसके साथ ही बाहरी खाना लाने और खाने की इजाजत नहीं है। बता दें कि आर्यन खान, जेल के कपड़े नहीं बल्कि घर से आए कपड़े पहन रहे हैं।


प्रमुख खबरें

शामली में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने पत्नी, दो बेटियों की हत्या कर शव घर में ही दफनाए

Payal Gaming Private Video | कौन हैं पायल गेमिंग? प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद विवादों में घिरी, MMS पर मचा बवाल

नाम में राम होने से कुछ भी करने की छूट नहीं मिल जाती..., MGNREGA विवाद पर बोले RJD सांसद मनोज झा

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Movie Review | कपिल शर्मा की फिल्म एक बार देखने लायक है, कॉमेडी-प्यार का कॉकटेल है फिल्म