भाजपा और आरएसएस सबरीमला को ‘अपवित्र’ न करे: शशि थरूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2018

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि भाजपा और आरएसएस सबरीमला मंदिर को ‘अपवित्र’ न करे। उन्होंने हाल में मंदिर में हुई हिंसा को ‘बेहद अशोभनीय’ बताया। तिरुवनंतपुरम के सांसद ने राज्य सरकार पर भी उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने से पहले इससे जुड़े सभी पक्षों के साथ सलाह-मशविरा नहीं करके ‘‘जल्दबाजी’’ करने का आरोप लगाया। उच्चतम न्यायालय ने भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को मंजूरी दी थी।

थरूर ने हवाईअड्डे पर कहा कि सबरीमला मंदिर में भाजपा का हिंसात्मक और धमकी भरा रवैया बेहद ‘अशोभनीय’ था। उन्होंने कहा कि एक पवित्र स्थान को राजनीतिक युद्ध भूमि बनाकर राज्य के भाजपा प्रमुख ने खुलेआम यह दिखा दिया कि यह उनकी पार्टी के लिए अतिसुनहरा मौका है। थरूर ने कहा कि श्रद्धालुओं की मंशाओं का सम्मान करते हुए कानून व्यवस्था कायम रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आरएसएस और भाजपा से अपील करता हूं कि कृपया वह मंदिर को अपवित्र न करें।'

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी