वह हर चीज़ में विवाद पैदा करना चाहती हैं...ममता बनर्जी पर मिथुन चक्रवर्ती ने साधा निशाना

By अंकित सिंह | Jul 24, 2025

भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और अन्य राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के उनके हालिया बयान को निराधार बताया तथा उन पर राजनीतिक लाभ के लिए भय फैलाने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी पर वार करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वह हर चीज़ में विवाद पैदा करना चाहती हैं। कुछ नहीं होने वाला। बांग्ला भाषा जैसी है वैसी ही रहेगी। ममता बनर्जी का इस पर एकाधिकार नहीं है। हम कड़ी टक्कर देंगे।

 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या


दिग्गज अभिनेता ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने और बंगाली भाषा व लोगों के इर्द-गिर्द पहचान के विमर्श पर एकाधिकार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह हर चीज़ में विवाद पैदा करना चाहती हैं। कुछ नहीं होने वाला। बांग्ला भाषा जैसी है वैसी ही रहेगी। ममता बनर्जी का इस पर कोई एकाधिकार नहीं है। हम इसका डटकर मुकाबला करेंगे। यह टिप्पणी बनर्जी द्वारा एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद आई है कि गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बंगाली प्रवासी कामगारों को परेशान किया जा रहा है और उन्होंने भाजपा के भाषाई आतंकवाद के खिलाफ चेतावनी दी थी।

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में GST नोटिस पर CM ने किया साफ, छोटे व्यापारियों को परेशान करना नहीं है उद्देश्य


उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्य बिहार में मतदाता सूची से अल्पसंख्यक और प्रवासी मतदाताओं के नाम कथित तौर पर हटाए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने का आग्रह किया था, जिसमें चुनाव आयोग कार्यालयों का 'घेराव' करने का आह्वान भी शामिल था। बनर्जी के घेराव के आह्वान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चक्रवर्ती ने कहा, "चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। फर्जी और जाली मतदाताओं को हटाना होगा, तभी चुनाव निष्पक्ष होंगे। अगर आयोग का घेराव भी कर दिया जाए, तो क्या हासिल होगा? ऐसे विरोध प्रदर्शनों का क्या मतलब है?"

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त