शीना बोहरा हत्या कांड: अस्पताल में भर्ती करायी गयी इंद्राणी मुखर्जी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2018

मुंबई। निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद शीना बोहरा हत्या कांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को शुक्रवार को भायखला जेल से सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद अस्पताल के डॉक्टर विकार शेख ने बताया कि इंद्राणी (45) ने सिरदर्द और निम्न रक्तचाप की शिकायत की।

 

मेडिकल अधीक्षक डॉ. संजय सुरासे ने बताया कि उसे दोपहर के करीब मेडिसिन ओपोडी यूनिट में लाया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद इंद्राणी को अस्पताल की कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती किया गया। पांच दिनों में यह दूसरा मौका है जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को उसने बैचेनी, सिरदर्द इत्यादि की शिकायत की थी।

 

पूर्व मीडिया कार्यकारी को अप्रैल में भी अधिक मात्रा में संदिग्ध मादक पदार्थ लेने पर उपचार के मामले में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंद्राणी पर अन्य लोगों की मदद से अप्रैल 2012 में एक कार में अपनी बेटी शीना बोहरा (24) की हत्या करने का आरोप है।

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार