शेहला रशीद के पिता ने बेटी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- वह देशद्रोही गतिविधियों में शामिल

By अंकित सिंह | Nov 30, 2020

देश के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाली शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद ने अपनी ही बेटी पर गंभीर आरोप लगाए है। शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद ने जम्मू कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखकर दावा किया है कि उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है। पत्र में उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि मेरी बेटी शेहला रशीद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। यह पत्र डीजीपी को संबोधित करते हुए 3 पन्नों में अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी जबरदस्त पैसे खर्च कर रही है और एनजीओ चला रही है। इससे साफ होता है कि उसका संबंध कहीं ना कहीं आतंकवादियों से भी हो सकते हैं। अब्दुल ने इसकी जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग की। पिता के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए शेहला रशीद ने इसे आधारहीन और घृणित बताया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे परिवार में ऐसा नहीं होता है, जैसा आज उनके पिता ने किया है। शेहला रशीद ने यह भी दावा किया कि उनके पिता ने उनके साथ साथ उनकी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने पिता को नापाक आदमी करार दिया।

प्रमुख खबरें

Pakistan ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है, फारूक अब्दुल्ला की चेतावनी- भारत ने PoK पर नजर डाली तो एटम बम गिरेगा

Bihar: चुनाव के बीच अनंत सिंह को मिल गई 15 दिनों की पैरोल, ललन सिंह के लिए किया प्रचार, तेजस्वी का JDU पर वार

भारत और घाना के बीच हुई सहमति, अब दोनों देश कर सकेंगे यूपीआई ट्रांसफर

Assam में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक लेकिन महिला प्रत्याशियों की संख्या में गिरावट