मैं लौट...बांग्लादेश बवाल में कूदी शेख हसीना, बयान ने मचा दिया बवाल

By अभिनय आकाश | Dec 22, 2025

बांग्लादेश में जहां हिंसा की खबरें लगातार सामनेरही हैं और मौजूदा हालात बदतर स्थिति से गुजर रहे हैंऐसे में वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का पूरी स्थिति को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया हैदरअसल न्यूज़ एजेंसी एएनआई को ईमेल पर दिए अपने एक इंटरव्यू में शेख हसीना ने मौजूदा हालात पर टिप्पणी कीसबसे पहले बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश लौटने की मांगों को खारिज कर दियाउन्होंने कहा कि उनके खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक है और मौजूदा हालात में वह बांग्लादेश वापस नहीं जाएंगेइस ईमेल इंटरव्यू में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत विरोधी बढ़ती भावनाओं पर बात करते हुए कहा। यह दुश्मनी जानबूझकर कट्टरपंथियों द्वारा फैलाई जा रही है। जिन्हें यूनुस शासन ने खुली छूट दी है। यही लोग हैं जिन्होंने भारतीय दूतावास की ओर मार्च किया। बिना किसी डर के अल्पसंख्यकों पर हमला किया जिसकी वजह से मुझे और मेरे परिवार को जान बचाकर देश छोड़ना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh की हरकत के बाद इंडियन आर्मी का तगड़ा एक्शन, औकात नापने उतरी सेना की 17 कोर सट्राइकर

यूनुस ने ऐसे लोगों को सत्ता के पदों पर बिठाया है और दोषी आतंकवादियों को जेल से रिहा किया है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा भारत के अधिकारियों और कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंताएं पूरी तरह से जायज है। यह कहते हुए मुझे दुख हो रहा है कि एक जिम्मेदार सरकार राजनीतिक मिशनों की रक्षा करती है। उन्हें धमकी देने वालों पर कारवाई करती है। लेकिन इसके बजाय यूनुस गुंडों को संरक्षण देता है और उन्हें योद्धा कहकर महिमामंडित करता है। इसके साथ ही कट्टरपंथी शरीफ उस्मान हादी की हत्या का जिक्र करते हुए हसीना ने कहा यह घटना उनके हटने के बाद कानून व्यवस्था की पूरी तरह बिगड़ने का सबूत है जो अंतरिम सरकार में और भी बदतर स्थिति में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हिंसा आम बात बन गई है जिससे देश के भीतर अस्थिरता बढ़ रही है और पड़ोसी देश भी चिंतित है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Bangladesh के बिगड़ते हालात को देखकर Sheikh Hasina ने Muhammad Yunus पर जमकर निकाली भड़ास

इसके साथ ही हसीना ने कट्टर इस्लामी संगठनों के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनुस ने चरमपंथियों को मंत्रिमंडल में जगह दी है। दोषी आतंकियों को छोड़ा है और अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से जुड़े संगठनों को सार्वजनिक जीवन में सक्रिय होने का मौका दिया है। जिसकी वजह से ही बांग्लादेश की आज ये स्थिति हो गई है। भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक कहा जाता है। बांग्लादेश में इसे लेकर दिए गए बयानों पर भी हसीना ने कहा कि यह सारे बयान गैर जिम्मेदाराना है और कोई भी जिम्मेदार नेता उस पड़ोसी को धमकी नहीं देगा जिस पर बांग्लादेश की व्यापार और क्षेत्र स्थिरता निर्भर करती होउनके अनुसार वे विचार बांग्लादेशी जनता की सोच क्यों नहीं दर्शाते? और यह विचार बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होने के साथ ही खत्म हो जाएंगेशेख हसीना ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ते संबंधों पर भी टिप्पणी की

इसे भी पढ़ें: अचानक फोर्स ने घेरा बांग्लादेशी दूतावास, दिल्ली में हाई अलर्ट

उन्होंने कहा कि ढाका हमेशा से ही सबसे दोस्ती की नीति में विश्वास रखता हैलेकिन यूस का रवैया गलत है और पुराने साझेदारों को नाराज करने के बाद आज की यह स्थिति उपजी हैहसीना ने आगे कहा कि आप मुझसे यह उम्मीद नहीं कर सकते कि मैं अपनी राजनीतिक हत्या का सामना करने के लिए वापस बांग्लादेश लौटूंउन्होंने दोहराया कि उन्होंने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को चुनौती दी थी कि इस मामले कोहहंग की अंतरराष्ट्रीय अदालत में पेश किया जाएजहां उन्हें भरोसा है कि एक स्वतंत्र अदालत उन्हें निर्दोष साबित कर देगी। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद के लिए वैश्विक हिंदू समाज को एकजुटता के साथ खड़ा होना होगाः Mohan Bhagwat

Epstein Files से किसने गायब की थीं ट्रंप की तस्वीरें? सवाल उठे तो अमेरिकी न्याय विभाग ने क्या नया बताया

Ashes 2025-26 में DRS को लेकर विवाद, मिशेल स्टार्क ने ICC को लेकर पूछा ये सवाल

केरल : मलयालम अभिनेता Shine Tom Chacko के खिलाफ मादक पदार्थ मामले को बंद कर सकती है पुलिस