'ऑपरेशन सिंदूर' पर शिखर धवन ने लिखा कुछ ऐसा, जिसके बाद फैंस ने शहिद अफरीदी के लिए लिए मजे
By Kusum | May 07, 2025
पहलगाम के आतंकी हमले के जवाब में इंडियन आर्मी ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की। भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए एक्शन लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है।
भारत ने इस कार्रवाई को सिंदूर ऑपरेशन कहा। इस पर अब कई खिलाड़ियों का रिएक्शन आया है। वहीं इसी कड़ी में शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत ने आंतकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है, भारत माता की जय।
इस पर शिखर धवन का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। वहीं कई यूजर्स ने इस ट्वीट पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को ट्रोल किया है।
बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और शिखर धवन के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई थी। शिकऱ ने पहले लिखा था कि, कारगिल में भी हराया था, अलरेडी इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे, बेवजह कमेंट्स पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ @SAfridiOfficial. हमें हमारी इंडियन आर्मी पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय। जय हिन्द। इस पोस्ट के जवाब में आफरिदी ने भी एक पोस्ट लिखा था कि जिस पर वो खूब ट्रोल हुए थे।