शिंदे गुट के विधायक का संजय राउत पर बड़ा आरोप, मनोहर जोशी का घर जलाने का दिया था आदेश

By अभिनय आकाश | Jun 28, 2022

एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 40 विधायक बगावत कर गुवाहाटी में डेरा डाले हैं। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत पिछले चार दिनों से बागी विधायकों को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। इसके जवाब में गुवाहाटी से बागी विधायक मीडिया को जवाब दिया है। संजय राउत ने हमेशा सर्वंकर की आलोचना की थी। वहीं, सर्वंकर ने न्यूज18 लोकमत से बात करते हुए संजय राउत की कड़ी आलोचना की है। सर्वंकर ने आरोप लगाया है कि संजय राउत ने सीधे मनोहर जोशी के घर को जलाने का आदेश दिया था।

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे को लग सकता है एक और बड़ा झटका, 18 में से 14 सांसद शिंदे के संपर्क में हैं

सदा सर्वंकर ने कहा, "मैं कई सालों से शिवसेना में काम कर रहा हूं। हम शिवसैनिकों को उस जगह से ले जाते थे जहां मातोश्री मुसीबत में थे। हमने कार्यालय बनाया है जहां संजय राउत बैठते हैं। अन्य शिवसैनिकों के साथ मैंने उस कार्यालय को पानी उपलब्ध कराया है। उन्होंने सीधे तौर पर संजय राउत पर मनोहर जोशी के घर में आग लगाने का आदेश देने का भी आरोप लगाया है। सदा सर्वंकर ने आगे कहा कि हमारे साथ रहने वाले शिवसैनिक जानते हैं कि जब हम मुसीबत में होते हैं तो शिवसेना सबसे आगे होती है। सत्ता में रहते हुए भी हमें अपने मंत्रियों के काम की नींव रखनी थी। मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने अपने मंत्रिमंडल का बहुत बड़ा नुकसान किया है।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई