महिला वोटरों को लुभा रही Shinde सरकार की नई स्कीम, विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनी 'लाड़ली बहन योजना'

By Prabhasakshi News Desk | Nov 18, 2024

महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। राज्य में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में प्रचार के लिए सिर्फ अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसी बीच महायुति नेताओं का प्रचार लाड़ली बहन योजना के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आ रहा है। चुनाव से पहले घोषित इस योजना का पैसा महिलाओं के बैंक अकाउंट में हर माह जमा करवाया जा रहा है। अब चुनाव प्रचार में इसका जिक्र बार-बार हो रहा है और महायुति नेता एक तरह से वोटरों को बाध्य कर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।


प्रमुख मुद्दा बना 'लाड़ली बहन योजना'


विधानसभा चुनाव के प्रचार में लाड़ली बहन योजना एक प्रमुख मुद्दा बन गई है। महायुति के घोषणापत्र में दोबारा सरकार आने पर 2100 रुपये देने का वादा किया गया है। जबकि महाविकास अघाड़ी के घोषणापत्र में महालक्ष्मी योजना की घोषणा कर प्रति माह 3000 रुपये देने का वादा किया गया है। देखा जा रहा है कि लाड़ली बहन योजना पर जमकर राजनीति चल रही है। अब महायुति के नेता योजना के पैसे को लेकर विवादित बयान भी दे रहे हैं। हाल ही में धनंजय महाडिक के विवादित बयान के बाद अब बीजेपी की महिला उपाध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य मेघरानी जाधव ने भी एक बयान दिया है।


भाजपा महिला नेता मेघरानी जाधव ने कोल्हापुर में एक प्रचार सभा का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर योजना के पैसे को लेकर महिलाओं को वोट देने के लिए बाध्य करने की कोशिश करती नजर आईं। मेघरानी जाधव ने कहा कि देवियों, आप सभी बहनों को मेरी कसम है, जब आप यहां से जाएं तो सभी से कहना कि धनुषबाण को ही वोट दें। अगर नहीं किया और अगर हमें पता चला कि इधर-उधर कुछ किया है, तो उन्होंने (महायुति सरकार) तो 1500 रुपये दिए हैं, हम आपसे 3000 रुपये वसूल करेंगे। बीजेपी महिला नेता के ऐसे विवादित बयान से कोल्हापुर में राजनीति गरमा गई है।


सांसद धनंजय महाडिक ने दिया विवादित बयान


भारतीय जनता पार्टी के सांसद धनंजय महाडिक ने भी अपने प्रचार के दौरान मतदाताओं को लाड़ली बहन योजना के बारे में बताया था। महाडिक ने कहा था कि अगर इस जगह पर कांग्रेस पार्टी की रैली हो और उसमें आपको महिलाएं दिखें, जो महिलाएं योजना के 1500 रुपये लेती हैं, उनकी फोटो लें और उनका नाम लिखें। महाडिक ने आगे कहा कि मतलब ये हमारी सरकार पैसे ले और उनका (कांग्रेस पार्टी) गुणगान गाए, ऐसा नहीं चलेगा। धनंजय ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में कई बहनें सीना तान कर बैठी हैं। जो कहती हैं कि हमें पैसा नहीं, सुरक्षा चाहिए। तो क्या पैसा नहीं चाहिए? इन पैसों से राजनीति करते हो?


सिर्फ इतना ही नहीं महाडिक ने आगे कहा कि अब यदि कांग्रेस की बैठक में महिलाएं दिखतीं तो जाकर उनकी तस्वीरें खींचें और हमें भेजें। हम उनकी व्यवस्था करेंगे। कोई यदि ऊंची आवाज में बोलने लगे तो एक फार्म थमा देना और कहना कि इस पर हस्ताक्षर कर दो। नहीं चाहिए ना पैसे। तुरंत दूसरे दिन से पैसे देना बंद करवा देंगे। धनंजय महाडिक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसे तुरंत बंद करवा देंगे। हमारे पास भी ज्यादा के पैसे नहीं हैं। इस पर से राज्य में पहले ही राजनीति गरमाई हुई थी। तभी बीजेपी की महिला नेता ने इस संबंध में एक और विवादित बयान दे दिया है, जिससे विरोधियों ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया है।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई