Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: शिंदे कहते रहे हम शिवसेना हैं... चीफ जस्टिस का एक सवाल, और दुविधा में पड़ गए कोश्यारी!

By अभिनय आकाश | Mar 15, 2023

शिवसेना में फूट से जुड़े मुकदमों की आज सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ सुनवाई कर रही है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। जस्टिस एमआर शाह, कृष्ण मुरारी, हेमा कोहली और पीएस नरसिम्हा बेंच के अन्य सदस्य हैं। ठाकरे के वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी जबकि शिंदे के वकील हरीश साल्वे, नीरज किशन कौल और देवदत्त कामत ने अपनी दलीलें पूरी कीं जबकि राज्यपाल की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए।पीठ ने 21 फरवरी से गुण-दोष के आधार पर मामले की सुनवाई शुरू की थी। 16 फरवरी को उसने मामले के गुण-दोष के साथ इसे निर्धारित करने का विकल्प चुनकर बड़ी पीठ के संदर्भ के प्रारंभिक मुद्दे पर फैसला टालने का फैसला किया था। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में 26 मार्च को एक जनसभा को संबोधित करेंगे केसीआर

दोनों पक्षों की बहस खत्म होने के बाद और राज्यपाल की ओर से बहस कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने एक सवाल पूछा, जिसने न केवल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को बल्कि एकनाथ शिंदे को भी दुविधा में डाल दिया। शुरुआत में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने समझाया कि मैं सात बातों के आधार पर राज्यपाल का केस पेश कर रहा हूं. लेकिन बहस चल ही रही थी कि चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ मेहता से सवाल पूछने लगे. मेहता ने कहा कि मेरे बोलने के बाद आप मुझसे प्रश्न पूछें। चीफ जस्टिस ने निर्देश दिया कि इस पर मेरे पास जो सवाल हैं, मैं उनसे पूछता रहूंगा, आप अपनी राय पेश करते रहें। 

इसे भी पढ़ें: सुबह की पत्नी की हत्या, फिर ऑफिस जाकर दिन भर किया काम, शाम को कर दिया सरंडर

राज्यपाल ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की बजाय बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया। अगर विधायक पार्टी के आदेश के खिलाफ वोट करते हैं तो दसवीं अनुसूची के अनुसार कार्रवाई होगी। लेकिन पहले राष्ट्रपति शासन का चरम कदम उठाने की बजाय बहुमत की परीक्षा ली जानी चाहिए। अधिवक्ता तुषार मेहता ने तर्क दिया कि इस मामले में राज्यपाल ने यही किया। अगर शिवसेना इस पर विभाजित नहीं होती। आप बार-बार कहते हैं कि आप शिवसेना हैं... इसका मतलब है कि जो 34 विधायक आपके साथ हैं, वे भी शिवसेना के सदस्य हैं। यदि वे स्वयं शिवसेना के सदस्य हैं। तो सदन में बहुमत साबित करने का सवाल कहां से आता है? ये सवाल पूछकर चीफ जस्टिस ने तुषार मेहता का मुंह बंद कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, करीबी सुभाष देसाई के बेटे ने थामा शिंदे गुट का दामन

राज्यपाल की कार्रवाई पार्टी को तोड़ने वाला कदम है: चीफ जस्टिस

महाविकास अघाड़ी सरकार में वो पार्टियां तीन साल शासन कर रही थी, फिर रातों-रात ऐसा क्या हुआ, जिसने तीन साल की जनजीवन को तोड़ दिया। यह भी एक बहुत बड़ा समूह है। शिवसेना के 56 में से 34 विधायकों ने अविश्वास जताया। इसलिए तीनों पार्टियों में मतभेदों के बाद भी शिवसेना ही आगे रही। बहुमत परीक्षण बुलाने से पहले राज्यपाल ने इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया? विधायकों का सरकार विरोधी रुख या पार्टी नेतृत्व से मतभेद सरकार बनने के एक महीने के भीतर नहीं हुआ। यह सब तीन साल बाद हुआ है। तो अचानक एक दिन शिवसेना के 34 सदस्यों को लगा कि कांग्रेस-राष्ट्रवादियों से उनके मतभेद हैं। फिर अगर विचारधारा का मामला था तो तीन साल तक चुप क्यों रहे?

प्रमुख खबरें

Bengal Coal Scam : प्रमुख संदिग्ध अनूप माझी ने आत्मसमर्पण किया, जमानत मिली

Walmart ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Madhuri Dixit Birthday: 90 के दशक की सुपरस्टार थीं माधुरी दीक्षित, एक्ट्रेस के शादी करने पर टूट गए थे करोड़ों दिल

Breaking: NewsClick Founder Arrest Invalid | न्यूज़क्लिक संस्थापक की गिरफ़्तारी अमान्य, सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल रिहाई का आदेश दिया