सुबह की पत्नी की हत्या, फिर ऑफिस जाकर दिन भर किया काम, शाम को कर दिया सरंडर

murder death
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 14, 2023 6:10PM
महराष्ट्र के पालघर में एक पति ने सुबह उठकर पहले अपनी पत्नी की तकिये की मदद से मुंह दबाकर हत्या की। इसके बाद आरोपी ऑफिस गया और दिन भर यहां काम किया। शाम को ऑफिस से निकल कर आरोपी सीधे पुलिस के पास गया और घटना की सूचना देकर सरंडर कर दिया।

महाराष्ट्र के पालघर में एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। जिस पत्नी के साथ सात जन्म निभाने की कसमें खाई थी उसी पत्नी को मौत के घाट उतारने का घिनौना काम एक पति ने किया है। पत्नी की हत्या करने के बाद व्यक्ति ऑफिस गया, जहां दिन भर उसने काम किया। ऑफिस का काम खत्म करने के बाद वो पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना गुनाह कबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया।

 इस मामले के सामने आने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यक्ति को अपनी पत्नी के चाल चलन पर शक था। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय प्रभु विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जिसने अपनी 25 वर्षीय पत्नी अनीता की हत्या कर दी है। दोनों की शादी सात साल पहले हुई थी। पालघर के नालासोपारा में दोनों रहते थे। हालांकि प्रभु को अपनी पत्नी के चाल चलन पर शक हो गया था। पति का मानना था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य के साथ अवैध संबंध है।

जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से और आक्रोश में आरोपी प्रभु ने अपनी पत्नी का मुंह तकिये से दबाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं हुआ। इसके बाद आम दिनों की तरह आरोपी ऑफिस गया, दिन भर ऑफिस में काम किया। ऑफिस से निकलने के बाद उसने पुलिस स्टेश जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ शुरू कर दी है।

 पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रभु मलाड में काम करता था और महीने में कुछ ही दिनों के लिए घर आता था। इसी बीच उसे भनक लगी की उसकी पत्नी का किसी पुरुष के साथ अवैध संबंध है। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। दोनों के बीच घटना के दिन भी झगड़ा हुआ था, जिसके आवेश में आकर आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के बताए मुताबिक घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है।

अन्य न्यूज़