By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कश्मीर में फंसे राज्य के पर्यटकों की वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने के मद्देनजर बुधवार को श्रीनगर पहुंचे। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।
मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में महाराष्ट्र के छह लोग शामिल थे। श्रीनगर में पर्यटकों से मिलने के बाद शिंदे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के यात्रियों की सुरक्षा और उनके परिवारों का भरोसा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेता हूं कि इस कठिन समय में प्रत्येक नागरिक को पूर्ण सरकारी सहायता मिलती रहे।’’ शिंदे के कार्यालय ने कहा कि वह एक निजी विमान से श्रीनगर पहुंचे।