शिओमी ने भारत में 18 दिनों में 10 लाख हैंडसेट बेचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2016

बीजिंग। चीन की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली शिओमी ने भारत में इस महीने दिवाली त्यौहार से पहले 18 दिनों में रिकार्ड 10 लाख स्मार्टफोन बेचे हैं। देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के आह्वान के बावजूद कंपनी के हैंडसेट की रिकार्ड बिक्री हुई। शिओमी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी लेई जुन ने कहा कि चीन की कंपनी का अब अगले तीन से पांच साल में दुनिया में मोबाइल हैंडसेट के मामले में तीव्र वृद्धि वाला बाजार भारत में सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनने का लक्ष्य है।

 

अखबार चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक लेई ने बुधवार को एक आंतरिक पत्र में घोषणा की कि कंपनी ने भारत में इस महीने के पहले 18 दिन में 10 लाख स्मार्टफोन बेचे। उन्होंने कहा, ‘‘शिओमी की वैश्वीकरण रणनीति में भारत अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार है। यह चीन के बाहर हमारा सबसे बड़ा बाजार है। हाल में ही में हुआवेई टेक्नोलाजीज कंपनी लि. ने कहा है कि वह अक्तूबर से भारत में फोन की एसेंबली शुरू करेगी। उसके बाद शिओमी ने यह घोषणा की है।

 

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!