By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2017
मुंबई। शिवसेना की वरिष्ठ पार्षद शीतल महात्रे ने मांग की है कि सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी संस्थाओं में काम कर रही महिलाओं को एक महीने में एक बार ‘‘माहवारी अवकाश’’ मिलना चाहिए। महात्रे ने कहा, ‘‘मैंने एक प्रस्ताव का नोटिस दिया जिसमें कहा गया कि सदन द्वारा इस पहल पर चर्चा और इसे पारित किया जाना चाहिए कि महिलाओं को माहवारी के पहले दिन अवकाश दिया जाए।’’
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कार्यस्थल को महिलाओं के अनुकूल बढ़ाना और उनकी समस्याओं के इन दिनों में मदद करना है। महात्रे ने दावा किया कि चीन सहित सात देशों में इस तरह की छुट्टी की मंजूरी है।