शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर आशान्वित हैं: शेलार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2017

मुंबई। मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार ने आज कहा कि उनकी पार्टी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत स्थानीय निकायों के आगामी चुनावों से पहले सहयोगी शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर आशान्वित है। चुनाव कार्यक्रम आज घोषित किया गया। दक्षिणी मुंबई स्थित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में शेलार ने कहा, ‘‘शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर हम आशान्वित हैं।’’

 

उन्होंने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रावसाहब दानवे के साथ फडणवीस से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘हम सार्वजनिक तौर पर सीटों के बंटवारे पर बात नहीं करेंगे। हम शिवसेना को बातचीत के लिए आमंत्रित करते हैं।’’ शेलार ने कहा, ‘‘मुंबई में पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आगामी नगरपालिका चुनाव में गठबंधन को लेकर सार्वजनिक मंच पर बात की। इसके अनुसार शिवसेना के साथ आज बात शुरू होगी।’’

 

प्रमुख खबरें

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे

ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए व्यवहार में बदलाव आवश्यक: President Murmu