शिवसेना की सोनिया-पवार से अपील, जल्द बनाएं सरकार ताकि किसानों को राहत पहुंचाई जाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2019

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद के बीच शिवसेना सांसद भावना गवली ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राज्य में जल्द सरकार बनवाएं ताकि किसानों को राहत मिल सकें। 

इसे भी पढ़ें: सरकार गठन पर चल रही चर्चा पूरी ! महाराष्ट्र की कुर्सी पर शिवसेना ही करेगी राज

शून्यकाल में भावना ने बेमौसम बारिश से परेशान किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में किसान बहुत हैं और उन्हें तत्काल मदद पहुंचाने की जरूरत है। राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है और उन तक राहत नहीं पहुंच पा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द सरकार बने ताकि किसानों को राहत मिले।

इसे भी पढ़ें: संजय राउत का दावा, सरकार गठन पर अगले दो दिन में होगा अंतिम निर्णय

शिवेसना सांसद ने कहा, ‘‘मैं तो सोनिया जी और पवार जी से कहूंगी कि वे जल्द सरकार बनाएं।’’ उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी किसानों के लिए 25-25 हजार रुपये की मदद देने की मांग की है। 

प्रमुख खबरें

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’