1947 में नहीं आज हुआ है जम्मू कश्मीर का भारत में विलय: संजय राउत

By अनुराग गुप्ता | Aug 05, 2019

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का संकल्प पेश किया है, जिसके बाद से कांग्रेस और पीडीपी के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। जबकि शिवसेना ने भाजपा का समर्थन करते हुए धारा 370 को कलंक बताया। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि धारा 370 एक कलंक था जिसे आज खत्म किया गया। संजय राउत ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर का असल विलय साल 1947 में नहीं बल्कि आज हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर सरकार के 4 बड़े फैसले, धारा 370 हटने के क्या हैं मायने?

राउत ने कहा धारा 370 को हटाने को लेकर धमकियां दी जा रही हैं अगर हिम्मत है तो अब हाथ जलाएं। मजबूत सरकार ने आखिर एक मजबूत फैसला लिया है और अब सरकार की हिम्मत दिख रही है। कश्मीर की जनता का 70 साल तक शोषण करने वाले ही आज इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच संजय राउत ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि आज जम्मू कश्मीर लिया है। कल बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर भी ले लेंगे। मुझे विश्वास है देश के प्रधानमंत्री अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे।

प्रमुख खबरें

Anushka Sharma Birthday | विराट कोहली और टीम आरसीबी के साथ अनुष्का शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन, तस्वीरें वायरल

Lucknow Lok Sabha Seat: हैट्रीक पर राजनाथ सिंह की नजर, 5 बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी

महाराष्ट्र में दुर्घटनाओं का शुक्रवार, उद्धव गुट की नेता के हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद अब शरद पवार के काफिले की कार का एक्सीडेंट

Amarnath Yatra Registration 2024: घर बैठे-बैठे मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें अमरनाथ की यात्रा