शिवसेना को भाजपा के साथ आना चाहिए, आठवले बोले- ढाई साल के लिए फडणवीस को बनाया जा सकता है सीएम

By अनुराग गुप्ता | Jun 30, 2021

मुंबई। महाविकास अघाड़ी में जारी घमासान के बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले ने शिवसेना को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि शिवसेना को अपने विचार को बदलने की जरूरत है वरना कुछ दिनों के भीतर सरकार गिर जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के चलते पाबंदियां कड़ी की गईं 

शिवसेना-भाजपा के साथ आने का फॉर्मूला !

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि शिवसेना को वापस भाजपा के साथ आना चाहिए। उद्धव ठाकरे एक साल और मुख्यमंत्री पद पर बने रहे। उसके बाद ढाई साल देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। शिवसेना को अपने विचार को बदलने की ज़रूरत है। मुझे लगता है कि कुछ दिनों के बाद यह सरकार गिर जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: ED ने कोर्ट को बताया, अनिल देशमुख को बार मालिकों से प्राप्त हुए 4 करोड़ रुपये 

पवार ने ठाकरे से की मुलाकात

शिवसेना के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि शिवसेना अपने पुराने साथी के साथ सुलह करने का विचार कर रही है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA