भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर करने के लिए शिवसेना ने पाकिस्तान को दिया ‘धन्यवाद’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2019

मुम्बई। शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के लिए कश्मीर अब बंद अध्याय है। पार्टी ने कहा कि सीमावर्ती राज्य का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद इस्लामाबाद द्वारा कूटनीतिक संबंधों में कमी लाने से नयी दिल्ली की तुलना में उसे ज्यादा नुकसान होगा। इस हफ्ते की शुरुआत में केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जा को समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों--जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में बांट दिया। पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने के निर्णय के तहत बुधवार को भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को अपने देश से हटा दिया था। 

इसे भी पढ़ें: धारा 370: सरकार के फैसले को शिवसेना ने बताया ऐतिहासिक, सदन से की समर्थन की अपील

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में इस्लामाबाद की प्रतिक्रिया को महत्वहीन करार देते हुए कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान और क्या कर सकता है?’’  शिवसेना ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर करने के लिए पाकिस्तान को ‘‘धन्यवाद’’ देते हुए कहा कि इस्लामाबाद को स्वीकार कर लेना चाहिए कि कश्मीर मुद्दा उसके लिए बंद अध्याय है और उनके पास अब केवल पीओके है जिसका जल्द समाधान हो जाएगा। इस्लामाबाद के कई हिस्से में भारत समर्थक बैनरों और शिवसेना के नेता संजय राउत के उस पर उद्धृत बयानों के बारे में संपादकीय में कहा गया है कि भगवा संगठन पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गया है और भारतीय सेना भी वहां पहुंचेगी। एक बैनर पर राउत का बयान लिखा था, ‘‘आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे। मुझे विश्वास है देश के प्रधानमंत्री अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: धारा 370: सरकार के फैसले को शिवसेना ने बताया ऐतिहासिक, सदन से की समर्थन की अपील

मराठी दैनिक में लिखा गया है कि संबंधों को कमतर करने से भारत की तुलना में पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान होगा। इसमें कहा गया है कि शिवसेना कई वर्षों से मांग करती रही है कि नयी दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद किया जाए क्योंकि कश्मीरी अलगाववादियों को वहां से वित्त पोषण होता है। भाजपा की सहयोगी पार्टी ने कहा कि यह सबको पता है कि कश्मीरी आतंकवादी ‘‘भारत विरोधी षड्यंत्रों’’ के लिए पाकिस्तान उच्चायोग आते हैं। अखबार में लिखा गया है, ‘‘अगर पाकिस्तान ने नयी दिल्ली में अपना उच्चायोग बंद नहीं किया होता तो उसके उच्चायुक्त को यहां से भागना पड़ता क्योंकि यहां काफी गुस्सा है।’’ इसने लिखा, ‘‘दोनों देशों के बीच अब भावनात्मक जुड़ाव नहीं है।’’

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya