सांगली सीट पर शिवसेना UBT और कांग्रेस आमने-सामने, विरोध के बावजूद उद्धव ठाकरे खुद करेंगे रैली

By अभिनय आकाश | Mar 21, 2024

सांगली लोकसभा सीट को लेकर महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना ठाकरे गुट और कांग्रेस में काफी नाराजगी है। ये नाराजगी सांगली में उद्धव ठाकरे की जनसभा में भी देखी जा सकती है। कांग्रेस ने मिर्जे में उद्धव ठाकरे की सभा में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। एक तरफ जहां कांग्रेस उद्धव ठाकरे की बैठक से नदारद रहेगी, वहीं एनसीपी शरद चंद्र पवार गुट मौजूद रहेगा। तो अब ये देखना अहम होगा कि इस जगह का क्या होगा। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का प्रयास कर रहे हैं : Sonia Gandhi

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और विधायक विक्रम सावंत को शिवसेना ठाकरे गुट ने सभा के लिए आमंत्रित किया है, लेकिन विधायक विक्रम सावंत ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा स्थिति में सांगली लोकसभा के नतीजे आने तक सभा में न जाने का फैसला किया गया है। हालांकि, एनसीपी शरद पवार गुट ने बैठक में जाने का फैसला किया है। यह जानकारी एनसीपी के शरद पवार गुट के जिला अध्यक्ष संजय बजाज ने दी है। ऐसे में देखा जा सकता है कि सांगली लोकसभा की घटनाओं से महाविकास अघाड़ी में तनाव का माहौल पैदा हो गया है।


प्रमुख खबरें

लालू यादव ने लोगों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की, कहा- वे आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने पर तुले हैं

Lok Sabha Elections: पिछली बार की तुलना में हैदराबाद में पड़े 2 लाख से अधिक वोट, किसे होगा फायदा?

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों के कमरे में होंगे Anti Sex Beds, जानें क्या इसकी सच्चाई?

No Limit friendship: रात के अंधेरे में लैंड किया स्पेशल विमान, अचानक चीन क्यों पहुंच गए मोदी के दोस्त पुतिन