Shivaji के किलों का सर्वे कराया जाए : तेलंगाना के विधायक ने महाराष्ट्र सरकार से कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2024

तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों का सर्वे कराने और उन्हें संरक्षित करने की अपील की।

शिवाजी जयंती के अवसर पर ठाणे जिले के मीरा-भायंदर इलाके में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। स्थानीय पुलिस ने कानून व्यवस्था संबंधी आशंका का हवाला देते हुए रैली की अनुमति नहीं दी थी जिसके बाद बंबई उच्च न्यायालय ने अनुमति दी।

हैदराबाद के गोशामहल से विधायक ने इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में इन आशंकाओं को खारिज कर दिया कि उनकी रैली से मीरा-भायंदर इलाके में अशांति फैल सकती है।

गत 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले मीरा रोड पर सांप्रदायिक तनाव की घटना सामने आई थी।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा