राहुल-सोनिया से शिवराज का सवाल, बदरुद्दीन अजमल से क्यों किया समझौता?

By अंकित सिंह | Mar 25, 2021

असम विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार चरम पर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुवाहाटी पहुंचे। वह राज्य में लगातार भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बदरुद्दीन अजमल घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं। असम की सुरक्षा, संस्कृति को किसी से खतरा है तो वह बदरुद्दीन अजमल है। मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि बदरुद्दीन अजमल से समझौता क्यों किया? जिन्ना की राह पर राहुल गांधी चल रहे हैं। शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी से बड़ा झूठा आज तक कोई पैदा नहीं हुआ। वे झूठी घोषणाएं करते हैं। वे असम को 5 बातों की गारंटी दे रहे हैं। जिन पर कांग्रेसियों को ही भरोसा नहीं है; उसकी गारंटी पर कोई कैसे भरोसा करेगा? असम के पलासबाड़ी में आयोजित जनसभा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि राहुल जी ने 5 गारंटी दी है। मैं उनकी असलियत बताऊंगा- कांग्रेस एक भी वादा पूरा नहीं करेगी, -100% भ्रष्टाचार करेगी, -घुसपैठियों को संरक्षण देगी, -असम की शांति भंग करेगी, -संस्कृति से खिलवाड़ करेगी।

प्रमुख खबरें

Israeli सेना का मिस्र के साथ लगे Rafah क्रॉसिंग के गाजा की ओर के हिस्से पर नियंत्रण

गुजरात में पहले से ज्यादा बड़ी दिख रही मोदी लहर क्या संदेश दे रही है?

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान में छुपे सात आतंकी आकाओं की संपत्तियां कुर्क

अंतरिम जमानत पर फैसला दिए बिना उठ गई बेंच, केजरीवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ये क्या हो गया?