जाम में फंसने से बचने को शिवराज ने मेट्रो ट्रेन में यात्रा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2017

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को एयरपोर्ट मेट्रो लाइन में यात्रा की। मुख्यमंत्री यहां भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे जिसके वह सदस्य हैं। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चौहान भोपाल से उड़ान में सवार हुए थे। विमान निर्धारित समय से देरी से उतरा। दिल्ली की सड़कों पर भारी यातायात होने के अनुमान को देखते हुए उन्होंने मेट्रो में सफर करने का फैसला किया।’’

 

चौहान के साथ केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन से उतरे। स्टेशन के बाहर उनका काफिला उनका इंतजार कर रहा था। इसके बाद चौहान भाजपा कार्यालय पहुंचे और बैठक में शामिल हुए।

 

प्रमुख खबरें

बीजेपी का बड़ा ऐलान, बिहार के अनुभवी नेता Nitin Nabin पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे