शोएब अख्तर ने डिविलियर्स से कहा, ‘मर्द बनो, चालबाज नहीं’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2019

 लंदन। विश्व कप में खेलने के लिए एबी डिविलियर्स के संन्यास से वापसी की खबर पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से कहा कि उन्हें ‘मर्द बनना चाहिए’ और ऐसी चालबाजियों से बचना चाहिए। अख्तर ने आरोप लगया कि डिविलियर्स ने देश की जगह पैसे को चुना जिसे कही से सही नहीं ठहराया जा सकता। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इससे पहले डिविलियर्स के वापसी के प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि विश्व कप के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है वे ही देश का प्रतिनिधित्व करेंगे क्योंकि जब बोर्ड ने संन्यास नहीं लेकर खेलना जारी रखने का सुझाव दिया था तो डिविलियर्स ने उसे अनसुना कर दिया था। 

पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘डिविलियर्स ने आईपीएल और पीएसएल जैसे लीग टूर्नामेंटों को तवज्जों देकर देश से ज्यादा पैसे को महत्व दिया और ऐसे समय में संन्यास लिया जब वह दो साल और क्रिकेट खेल सकते थे।’’अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘ डिविलियर्स के पास क्रिकेट के लिए दो साल का समय था। अगर वह ऐसा नहीं करते तो लोग उन्हें याद रखते। संन्यास का फैसला सही नहीं था। अब वह वापसी की बात कर रहे जो किसी चालबाजी की तरह है। पहले तो संन्यास लेने का फैसला गलत था और वापसी का फैसला तो उससे भी ज्यादा गलत था। अगर आपने कोई फैसला लिया है तो उसके साथ ‘मर्द की तरह’ बने रहिये।’’

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से जीतना है तो इन तीन खतरों से रहना होगा विराट सेना को सावधान

अख्तर ने कहा, ‘‘ आपकी वजह से विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की स्थिति खराब है। अगर आप मध्यक्रम में टीम के लिए खेल रहे होते तो चीजें अलग होती। यह दुखी करने वाली बात है कि आपने देश की जगह पैसे को तरजीह दी।’’

प्रमुख खबरें

Maharashtra : पानी की किल्लत से जूझ रहा जालना गांव, महिलाएं और बच्चे पानी की तलाश में भटकने को मजबूर

Vallabhacharya Jayanti 2024: श्रीकृष्ण के प्रबल अनुयायी थे श्री वल्लभाचार्य

Jharkhand Illegal Mining: न्यायालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दी, लेकिन आरोप पत्र दाखिल करने से रोका

Hardeep Singh Nijjar Killing | हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया, तीनों हिट स्क्वाड का हिस्सा