Delhi blast case: शोएब और नसीर की एनआईए हिरासत चार दिन बढ़ी, बंद कमरे में हुई सुनवाई

By अभिनय आकाश | Dec 15, 2025

पटियाला हाउस कोर्ट स्थित विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत ने सोमवार को लाल किला विस्फोट मामले में गिरफ्तार डॉ. बिलाल नासिर मल्ला और शोएब की हिरासत चार दिनों के लिए और बढ़ा दी। दोनों आरोपियों को एनआईए की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद पेश किया गया था धान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (विशेष एनआईए न्यायाधीश) ने बिलाल नासिर मल्ला और शोएब की हिरासत बढ़ाईसुनवाई एक बंद कमरे में हुई

इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: पान मसाला पर उपकर लगाने वाला बिल लोकसभा में पास, Kavach पर काम जारी

सुनवाई के दौरान, विशेष एनआईए न्यायाधीश ने एनआईए के उस आवेदन को भी स्वीकार कर लिया जिसमें बिलाल नासिर मल्ला के हस्तलेख के नमूने लेने की अनुमति मांगी गई थीइसके बाद, मजिस्ट्रेट के समक्ष हस्तलेख के नमूने प्राप्त किए गए। 10 नवंबर को दिल्ली में हुए विस्फोट में कुल 15 लोगों की जान चली गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह विस्फोट उमर उन नबी नामक एक कथित आत्मघाती हमलावर द्वारा चलाई जा रही हुंडई आई20 कार में हुआ था।

इसे भी पढ़ें: ब्लास्ट केस में NIA की कार्रवाई, 4 आरोपियों की हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ाई

एनआईए ने वाहन में रखे विस्फोट में मारे गए आईईडी के चालक की पहचान पुलवामा जिले के निवासी और फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर उमर उन नबी के रूप में की है। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने नबी का एक अन्य वाहन भी जब्त किया है। इस वाहन की जांच मामले से संबंधित सबूत जुटाने के लिए की जा रही है। एनआईए ने अब तक 73 गवाहों से पूछताछ की है, जिनमें राजधानी में हुए विस्फोट में घायल हुए लोग भी शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

NCP नेता Zeeshan Siddiqui बोले- एक महिला का Deputy CM बनना बहुत बड़ी बात है

PM Modi की Arab League से मुलाकात, बोले- अटूट भाईचारे से Partnership नई ऊंचाइयों पर जाएगी

Gmail का नया अपडेट: बिना नया अकाउंट बनाए बदल सकेंगे ईमेल एड्रेस

मोदी को अचानक फोन कर वेनेजुएला की राष्ट्रपति ने क्या कहा? अमेरिका हुआ चौकन्ना