दस दिन के ब्रेक के बाद पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे शोएब मलिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2019

कराची। सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक निजी कारणों से दस दिन के ब्रेक के बाद गुरूवार को इंग्लैंड में राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘शोएब मलिक गुरूवार को साउथम्प्टन में टीम से जुड़ेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ 11 मई को दूसरे वनडे के लिये उपलब्ध रहेंगे।’’ मलिक को 29 अप्रैल को दस दिन की छुट्टी दी गई थी लेकिन बोर्ड ने इसका कारण नहीं बताया। 

 

बोर्ड ने कहा था,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन ने शोएब मलिक को कुछ घरेलू मसले निपटाने के लिये छुट्टी दी थी। वह दस दिन में टीम से जुड़ेंगे।’’ सैतीस बरस के शोएब पाकिस्तान की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं । वह विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। 

 

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi ओडिशा पहुंचे, दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Kerala: तनूर में लगभग दो करोड़ रुपये का सोना लूटने पर पांच लोग गिरफ्तार

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या