By अंकित सिंह | Oct 01, 2019
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें पढ़ती नजर आ रही है। आज सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को टाल दिया, जिसमें महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के विधानसभा चुनाव रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया था। फडणवीस पर चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ सभी लंबित आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं करने का आरोप लगाया गया था।
देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दाखिल एक याचिका पर सुनावाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। अब उनके खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में ट्रायल चलेगा। फडणवीस पर चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक केसों की जानकारी छिपाने का आरोप है।