Uttar Pradesh: Swami Prasad Maurya पर फेंका जूता, सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी की जमकर की पिटाई

By अंकित सिंह | Aug 21, 2023

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील की वेशभूषा में एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। मौर्य पर जूता फेंकने वाले शख्स को सपा नेता के समर्थकों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह वकील के ड्रेस में वहां पहुंचा था। मौर्य सोमवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अतीत समाज से जुड़ी महान विभूतियों के विचार और आज उनकी प्रासंगिकता विषय पर एक सम्मेलन कर रहे थे।


पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि हमलावर की पहचान का पता लगाया जा सके और इस कृत्य के पीछे किसी भी संभावित संबद्धता या उद्देश्यों को उजागर किया जा सके। एक अनुभवी राजनीतिक शख्सियत स्वामी प्रसाद मौर्य विभिन्न राजनीतिक बहसों और चर्चाओं में सबसे आगे रहे हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील