Uttar Pradesh: Swami Prasad Maurya पर फेंका जूता, सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी की जमकर की पिटाई

By अंकित सिंह | Aug 21, 2023

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील की वेशभूषा में एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। मौर्य पर जूता फेंकने वाले शख्स को सपा नेता के समर्थकों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह वकील के ड्रेस में वहां पहुंचा था। मौर्य सोमवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अतीत समाज से जुड़ी महान विभूतियों के विचार और आज उनकी प्रासंगिकता विषय पर एक सम्मेलन कर रहे थे।


पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि हमलावर की पहचान का पता लगाया जा सके और इस कृत्य के पीछे किसी भी संभावित संबद्धता या उद्देश्यों को उजागर किया जा सके। एक अनुभवी राजनीतिक शख्सियत स्वामी प्रसाद मौर्य विभिन्न राजनीतिक बहसों और चर्चाओं में सबसे आगे रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया

Gyan Ganga: नारद मुनि का अभिमान चूर! भगवान विष्णु की लीला से बने कुरुप, शिवगणों ने उड़ाया मज़ाक, आगे क्या?