सरकार विभिन्न विभागों में खाली पड़े 1,100 से अधिक पदों को भरेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2018

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 1,100 से अधिक पदों को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भरेगा। गुरूवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है। कार्मिक मंत्रालय के बयान के अनुसार एसएससी ने विभिन्न विभागों / संगठनों में विभिन्न श्रेणी के खाली पड़े समूह-बी (गैर-राजपत्रित) के 130 पद तथा समूह सी के 1,136 पदों के लिये विज्ञापन जारी किया है।

इन पदों पर नियुक्ति एसएससी के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यकलपों के जरिये की जाएगी। बयान के अनुसार, ‘‘आयोग के उत्तरी क्षेत्र में 36 श्रेणी के 299 खाली पद हैं। क्षेत्रवार सभी पदों का ब्योरा और विस्तृत विज्ञापन ‘www.ssc.nic.in’ पर देखा जा सकता है। इसके अलावा एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर भी यह जानकारी उपलब्ध है।

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। इन पदों के लिये केवल आनलाइन आवेदन दिया जा सकता है। आवेदन वेबसाइट ‘www.ssconline.nic.in or www.ssc.nic.in>Notices>Others’ पर जाकर भरा जा सकता है। आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

 

प्रमुख खबरें

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम