By अंकित सिंह | Jul 04, 2019
मध्य प्रदेश के इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय बीजेपी अनुशासन समिति ने को एक शो कॉज नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनको पिछले महीने नगरपालिका पार्षद पर क्रिकेट बैट से हमला के कारण दिया गया है। बता दें कि आकाश भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। शहर के गंजी कम्पाउंड क्षेत्र में एक जर्जर भवन ढहाने की मुहिम के विरोध के दौरान बुधवार को बड़े विवाद के बाद भाजपा विधायक ने नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट के बल्ले से पीट दिया था।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा था बेटा चाहे सांसद का हो या मंत्री का हो इस तरह की हरकत बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इतने में ही प्रधानमंत्री नहीं रुके उन्होंने आगे कहा था कि कोई भी घटना जिसमें घमण्ड दिखे, अहंकार दिखे उसे भाजपा में स्वीकार्य नहीं किया जा सकता।