Shreyas Iyer पूरी तरह फिट, रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई के लिए खेलेंगे

By Kusum | Feb 27, 2024

आखिरकार भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई के सेमीफाइनल मुकाबले में चयन के लिए खुद को उपलब्ध रखा है। उनकी तरफ से ये फैसला पीठ की समस्याओं का हवाला देते हुए पिछले मैच से बाहर होने के बाद आया है। एनसीए ने उस समय स्पष्ट कर दिया था कि टीम इंडिाय छोड़ने के बाद बल्लेबाज को कोई ताजा चोट नहीं लगी है और वह फिट है। 


वहीं टीओआई के एक सूत्र ने बताया कि, हां श्रेयस अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पुष्टि की है। साथ ही कहा है कि वह अब फिट हैं और मुंबई के सेमीफाइनल मैच के लिए उपलब्ध हैं। बता दें कि, 2 मार्च से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024 सेमीफाइनल में मुंबई का मुकाबला तमिलनाडु से होगा। 


अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 35, 13, 27 और 29 रन बनाए। इससे पहले कि उन्हें सीरीज से बचे बाकी मुकाबलों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। अय्यर पिछले 12 महीने से पीठ की ऐंठन से जूझ रहे हैं।


साथ ही बल्लेबाज की पिछले साल मार्च में पीठ की सर्जरी हुई थी और वह पूरे आईपीएल 2023 और डब्ल्यूटीसी फाइनल से चूक गए थे। एशिया कप 2023 के लिए अय्यर की टीम में वापसी हुई लेकिन पीठ में ऐंठन के कारण उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया। 


प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष