IPL में दमदार प्रदर्शन के बाद कप्तानी की रेस में Shreyas Iyer की एंट्री, रोहित के साथ इन दो खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

By Kusum | Jun 07, 2025

आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी और प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित करने वाले श्रेयस अय्यर इन दिनों काफी चर्चा में है। पंजाब किंग्स को अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाने वाले अय्यर ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। बल्ले से भी उन्होंने काफी रन बटोरे हैं। वहीं अब श्रेयस अय्यर भारतीय टी20 टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। वनडे में उन्होंने वापसी की है लेकिन टेस्ट में एक बार फिर उनको नजरअंदाज किया गया। हालांकि, अब वह सफेद गेंद क्रिकेट में अय्यर एक बार फिर कप्तानी की रेस में पहुंच गए हैं। 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया है कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रेयस अय्यर कैप्टेंसी के रेस में आ आ गए हैं। एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि, वह सिर्फ वनडे खेलता है। लेकिन इस आईपीएल के बाद हम उसे टी20 अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट से भी बाहर नहीं रख सकते। साथ ही वह अब आधिकारिक तौर पर व्हाइट बॉल की कप्तानी की रेस में भी शामिल हो गया है। 

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया है कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रेयस अय्यर कप्तानी की रेस में आ गए हैं। एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि वह सिर्फ वनडे खेलता है लेकिन आईपीएल के बाद हम उसे टी20 अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट में भी बाहर नहीं रख सकते। साथ ही वह अब आधिकारिक तौर पर व्हाइट बॉल की कप्तानी की रेस में भी शामिल हो गया है। 

प्रमुख खबरें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले असम के मुख्यमंत्री, विकास और कल्याणकारी पहलों पर हुई चर्चा

BMC चुनावों के लिए तारीखों का हो गया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं