वेलेंटाइन डे की जगह माता-पिता पूजा दिवस मनाएगी ‘श्री राम सेना’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2021

बेंगलुरु। दक्षिणपंथी संगठन श्री राम सेना ने शनिवार को कहा कि वेलेंटाइन डे की जगह 14 फरवरी को वह ‘माता-पिता’ पूजा दिवस मनाएगी। संगठन की तरफ से कहा गया कि वह कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में अपने सदस्यों की तैनाती करेगा जहां वेलेंटाइन डे के नाम पर सार्वजनिक स्थलों पर “अश्लीलता” की आशंका होगी। संगठन के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने कहा, “हर साल हम पूरे प्रदेश में ‘माता-पिता’ पूजा का आयोजन करते हैं। हम 50 से 60 जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।” मुतालिक ने कहा कि पब, बार, मॉल, आइसक्रीम पॉर्लर और पार्क जैसी जगहों पर संगठन के स्वयंसेवक रहेंगे जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सार्वजनिक स्थलों पर कोई अश्लीलता नहीं हो।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब

उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन के सदस्य कानून अपने हाथों में नहीं लेंगे और ऐसी घटनाओं को रोकने में पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे। श्रीराम सेना की हुब्बली इकाई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “पश्चिमी संस्कृति युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रही है जिसका हमारी अमूल्य विरासत पर विपरीत असर पड़ रहा है और इससे मादक द्रव्य, सेक्स और लव जिहाद आदि का चलन बढ़ रहा है जो अस्वीकार्य है।” इस बीच बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा, “हम किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं देंगे। अगर किसी को शिकायत है तो उन्हें हमारे पास आने दीजिए।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज