दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब

Cloudy Sky

दिल्ली में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा।राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान केन्द्र के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 331 रहा।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इसके चलते सुबह साढ़े आठ बजे सफदरजंग में दृश्यता गिरकर 50मीटर और पालम में 250 मीटर रह गई। मौमस विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: पीएम किसान योजना के तहत 10.74 किसानों को 1,15,276 करोड़ जारी: केंद्र

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान केन्द्र के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 331 रहा। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता सौ प्रतिशत रही। दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़