शुबमन गिल वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज बनने से चूके, बाबर आजम टॉप पर काबिज, जानें कैसे?

By Kusum | Sep 27, 2023

राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में शुबमन गिल को जगह नहीं मिली है। जिस कारण उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल, भारतीय युवा ओपनर शुबमन गिल के पास आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनने का मौका था। लेकिन गिल ने यह मौका गंवा दिया। जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हैं। 


बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में गिल ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद इंदौर वनडे में उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 104 रन बनाए थे। लेकिन राजकोट वनडे में उन्हें आराम दिया गया है। 

 

गिल को 43 रन की दरकार 

फिलहाल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में वो दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। जबकि पाक कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर ही काबिज हैं। जहां शुबमन के 814 रेंटिंग प्वाइंट्स हैं वहीं, बाबर के 857 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। शुबमन को पहले नंबर पर आने के लिए महज 43 रन से पीछे हैं। 


मौजूदा समय में गिल करियर की बेस्ट रैंकिंग पर हैं और उनकी फॉर्म भी काबिले तारीफ है। ऐसा लगता है कि वर्ल्ड कप के दौरान वो नंबर-1 पर अपना नाम काबिज करेंगे। टॉप 10 में एक अन्य भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। जो 9वें पायदान पर हैं। 

 

शुबमन गिल का वनडे करियर 

गिल ने भारत के लिए 35 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन 35 मुकाबलों में उन्होंने 66.1 की औसत और 102.84 की स्ट्राइक रेट से 1917 रन बनाए हैं। गिल के नाम वनडे में 6 शतक भी दर्ज हैं। जबकि इस युवा खिलाड़ी ने 9 बार पचासा का आंकड़ा भी छुआ है। साथ ही वो वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!