Oval में ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पढ़े सिराज की तारीफ में कसीदे, जानें क्या कहा?

By Kusum | Aug 04, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। भारत ने ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट को 6 रन से जीत कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। भारत के पांचवां टेस्ट जीतने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि जब आपके पास प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज जैसे गेंदबाज हों, तब आपके लिए कप्तानी करना आसान हो जाता है। गिल ने कहा कि इस सीरीज के रिजल्ट से संतुष्ट हैं। गिल को सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि दोनों ही टीमों ने पूरी सीरीज में बेहतरीन क्रिकेट खेला। दोनों ही टीम अपने A-गेम के साथ आईं और अच्छा लग रहा है कि आज हम जीतने वाली तरफ खड़े हैं। जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज होते हैं तब आपके लिए कप्तानी आसान हो जाती है। गिल ने आगे कहा कि हां हमारे ऊपर बहुत ज्यादा दबाव था, लेकिन उन लोगों ने बहुत जबरदस्त गेंदबाजी की।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल से जब इस सीरीज को लेकर सवाल किया कि आपने इन 6 हफ्तों में सीरीज के दौरान क्या सीखा है। तब गिल ने जवाब देते हुए कहा कि कभी हार नहीं माननी चाहिए। भारतीय टीम ने ये पांचवां टेस्ट ऐसे समय में जीता जब टीम इंडिया के जीतने की उम्मीद कम थी। मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट की दरकार थी। ऐसे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रन रहते हुए हरा दिया। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त