'व्हाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल की जांच तेज: श्रीनगर-गांदरबल में SIA की बड़ी रेड, हथियार सप्लाई लिंक पर फोकस

By रेनू तिवारी | Dec 05, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को श्रीनगर और गांदरबल जिलों में छापेमारी की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों के अनुसार, तड़के शुरू की गई छापेमारी की इन कार्रवाइयों के तहत मध्य कश्मीर के श्रीनगर और गांदरबल जिलों में कई स्थानों पर तलाशी ली गई। इनमें शहर के बटमालू इलाके के दियारवानी में तुफैल भट के आवास पर की गई छापेमारी भी शामिल है।

एसआईए ने भट को पिछले महीने ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी इस मामले की जांच का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल से आशय चिकित्सकों सहित ऐसे पेशेवरों से है, जिन्हें कथित रूप से उग्र विचारधारा अपनाने के लिए उकसाया गया और वे 10 नवंबर को दिल्ली में हुए विस्फोट में कथित तौर पर संलिप्त पाए गए।

सूत्रों के अनुसार जांचकर्ता कथित हथियार सप्लाई लिंक और सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर फारूक के साथ संदिग्ध संबंधों के मामले में जांच का दायरा बढ़ा रहे हैं।SIA अधिकारियों की एक टीम ने लाल किले ब्लास्ट केस की चल रही जांच के सिलसिले में, इस मामले में शामिल बड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए फॉलो-अप जांच के तहत, श्रीनगर के दियारवानी बटमालू के रहने वाले नियाज़ भट्ट के बेटे तुफैल नियाज़ भट्ट के घर पर गहन तलाशी ली।

इसे भी पढ़ें: Indigo Flights Cancellation | Delhi Airport पर IndiGo की दोपहर 3 बजे तक सभी उड़ानें रद्द! 500 से ज़्यादा उड़ानें प्रभावित, दूसरी एयरलाइंस ने बढ़ाया किराया

 

AC टेक्नीशियन को पहले ही जांच के दौरान राइफल मुहैया कराने में उसकी संदिग्ध भूमिका के लिए हिरासत में लिया गया था। यह नया छापा अतिरिक्त सबूत इकट्ठा करने और टेरर मॉड्यूल से जुड़े संभावित संपर्कों की पहचान करने के लिए मारा गया था।

सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता अब हथियार सप्लाई चेन का पता लगाने और उन मददगारों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिन्होंने शायद पनाह, ट्रांसपोर्ट या टेक्निकल मदद दी हो।

जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया, "भट्ट पर शक है कि उसने एक AK-47 राइफल दी थी, जो पहले अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में डॉ. अदील अहमद को अलॉट किए गए एक लॉकर से बरामद हुई थी। डॉ. अदील पहले से ही इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर NIA की हिरासत में हैं।"

इसे भी पढ़ें: हजारों यात्री फंसे, Indigo संकट पर कांग्रेस का हल्ला बोल! Rahul Gandhi बोले - सरकार के 'एकाधिकार मॉडल' ने मचाई तबाही

 

अधिकारियों ने बताया कि SIA ने कई जगहों पर अपनी जांच तेज कर दी है, और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी तलाशी और गिरफ्तारियों से इनकार नहीं किया जा सकता। 

News Source- PTI and kashmirlife.net Information

प्रमुख खबरें

Putin India Visit: Rajghat पहुंचकर President Putin ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि, विजिटर बुक में लिखा संदेश

Ginger and Garlic Soup: ठंड में बार-बार बीमार पड़ते हैं, घर पर बनाएं ये जादुई अदरक-लहसुन सूप, डायबिटीज और हार्ट के लिए भी वरदान

Dhurandhar रिलीज से पहले Yami Gautam का बड़ा बयान, फिल्मों के पेड प्रमोशन पर साधा निशाना, ऋतिक रोशन ने भी किया समर्थन

500 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार को घेरा: अगर यात्रियों का ध्यान नहीं तो मंत्रालय बंद करें