रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

By अंकित सिंह | Jul 09, 2025

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सीएमओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मैसूर दशहरा उत्सव के दौरान एक एयर शो के आयोजन पर चर्चा की। उन्होंने बेंगलुरु में रक्षा गलियारे और विकास कार्यों के लिए रक्षा विभाग की ज़मीन के प्रावधान पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की पार्टी आलाकमान के साथ प्रस्तावित बैठक ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक को लेकर होगा बड़ा फैसला! सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की आज राहुल गांधी से मुलकात


सूत्रों के अनुसार, दोनों नेता बुधवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। हालाँकि सिद्धारमैया और शिवकुमार ने कहा है कि उनका दिल्ली दौरा उनके आधिकारिक काम से संबंधित था, लेकिन राज्य में नेतृत्व परिवर्तन और पार्टी में असंतोष के संकेत देने वाले मंत्रियों और विधायकों के मद्देनजर शीर्ष नेताओं के साथ उनकी मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है।


 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक: शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर लड़की के चेहरे पर डाला तेजाब,आत्महत्या का प्रयास किया


शिवकुमार ने बुधवार को राज्य में कांग्रेस नीत सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि फिलहाल मंत्रिमंडल संरचना में बदलाव की कोई योजना नहीं है। शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, “मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं होने वाला है। मैं और मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं।” राज्य में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद उनके मुख्यमंत्री बनने की कयासबाजी पर शिवकुमार ने इसे मीडिया की अटकलें करार दिया और स्पष्ट किया कि ऐसी कोई योजना नहीं है।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज