BB13: सिद्धार्थ शुक्ला ने निभाई दोस्ती, पारस को नॉमिनेशन से सुरक्षित करके TOP 5 मे पहुंचाया

By रेनू तिवारी | Feb 07, 2020

बिग बॉस 13 का ये आखिरी हफ्ता चल रहा है। इसके बाद फिनाले वीक शुरू हो जाएगा। इस वक्त घर में 7 सदस्य ही बचे हैं फिनाले वीक में केवल टॉप 5 ही जाएंगे। बिग बॉस के बॉप 5 में पहुंचने के लिए घर में जंग चल रही है। बिग बॉस ने घर के सारे सदस्यों को इस हफ्ते नॉमिनेट कर दिया था। जिसके बाद एलिट कल्ब के मेंबर से पूछा गया कि क्या नॉमिनेशन से सुरक्षित रहने का अधिरार इस हफ्ते इस्तेमाल करेंगे तो रश्मि देसाई, आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला ने इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचने का फैसला किया। अब घर में पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, शहनाज गिल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड हैं। 

इसे भी पढ़ें: WWE चैंपियन जॉन सीना ने शेयर की असीम रियाज़ की तस्वीर, बिग बॉस बना इंटरनेशनल न्यूज

कलर्स ने आज के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें बिग बॉस ने चार नॉमिनेटिड सदस्यों में से किसी एक को बचाने की चाभी सुरक्षित सदस्यों को सौप दी। चाभी टास्क में चाभी सिद्धार्थ शुक्ला के हाथ लगती है और वो नॉमिनेशन से पारस को सेफ कर लेते है। प्रोमो में दिखाया गया पारस को जब सिद्धार्थ शुक्ला जेल से निकालते है तो वह कहते हैं कि यार रुलाएगा क्या? पारस काफी इमोशनल हो जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: टास्क के लिए Oberoi Mall में इकट्ठा हुए सिद्धार्थ-आसिम के फैंस, अफ़रा-तफ़री और नारेबाज़ी

इस बात को लेकर आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला को घेर लेते हैं और उनपर दोस्त से धोखेबाजी का आरोप लगाते हैं। वह कहते हैं 8 साल की दोस्त आरती सिंह के साथ सिद्धार्थ शुक्ला ने धोखेबाजी की। आसिम और रश्मि आरती को बचाना चाहते थे लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ने पारस को बचाया और कहा कि उन्होंने पारस को इस लिए बचाया क्योंकि पारस ने उन्हें भी एक बार नॉमिनेशन से सुरक्षित किया था। अब इस हफ्ते घर से दो सदस्यों को बेघर किया जाएगा। नॉमिनेट हैं आरती सिंह, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल। देखाना होगा कि वीकेंड के वार पर सलमान खान किन दो सदस्यों का घर से बेघर करते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की