सिद्धू भारत विरोधी विचार से ओत-प्रोत हैं, सलाहकार के इस्तीफ़ा देने से काम नहीं चलेगा: संबित पात्रा

By अंकित सिंह | Aug 27, 2021

पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर माली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली लिखा कि मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सुझाव देने के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता हूं। इसके बाद भाजपा की ओर से सिद्धू पर पलटवार किया गया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू भारत विरोधी विचार से ओत-प्रोत हैं। उनके सलाहकार के इस्तीफ़ा देने से काम नहीं चलेगा, नवजोत सिंह सिद्धू देश से माफ़ी मांगें और राहुल गांधी जवाब दें कि कांग्रेस पार्टी के सलाहकार कैसे हैं जो कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते। आपको बता दें कि हाल में एक सोशल मीडिया पोस्ट में, माली ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी, जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को एक विशेष दर्जा मिला हुआ था। उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी। 

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान