कैबिनेट बैठक से किनारा करने के बाद बोले सिद्धू, मुझे हल्के में नहीं लिया जा सकता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2019

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब के शहरी इलाकों में कांग्रेस के ‘‘खराब प्रदर्शन’’ के कारण मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की नाराजगी का शिकार हुए राज्य के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव के बाद पहली कैबिनेट बैठक में बृहस्पतिवार को शामिल नहीं हुए और उन्होंने कहा कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। अमरिंदर ने हाल में कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को देखकर सिद्धू का स्थानीय शासन विभाग बदलना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या पंजाब सरकार के साथ पार्टी से भी सिद्धू को निकाला जाएगा ?

सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे हल्के में नहीं लिया जा सकता। मैंने अपने जीवन के 40 साल तक अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है, भले ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात हो या ज्योफ्री बॉयकाट के साथ विश्वस्तरीय कमेंट्री की बात, टीवी कार्यक्रम की बात हो या प्रेरक वार्ता का मामला हो।’’ उन्होंने कहा कि पंजाब में पार्टी की जीत में शहरी इलाकों ने अहम भूमिका निभाई और उनके विभाग पर निशाना साधा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: धर्मग्रंथों की बेअदबी पर सिद्धू की टिप्पणी से खफा अमरिंदर, आलाकमान से करेंगे बात

सिद्धू ने कहा, ‘‘केवल मेरे विभाग पर सार्वजनिक तौर पर निशाना साधा जा रहा हैं। मैं हमेशा मुझसे बड़ा होने के नाते उनका सम्मान करता हूं। मैं हमेशा उनकी बात सुनता हूं। लेकिन इससे दुख पहुंचता है। सामूहिक जिम्मेदारी कहां गई? वह मुझे बुलाकर वह सब कह सकते थे, जो वह कहना चाहते थे।’’ हालिया आम चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब की 13 में से आठ सीटों में जीत हासिल की थी। शिअद-भाजपा को चार और आप को एक सीट मिली थी।

प्रमुख खबरें

IndiGo ने दिया मौका स्पाइसजेट ने भी बाजी मारी! डेली 100 उड़ानें बढ़ाने का किया ऐलान

Aadhaar Card की फोटोकॉपी पर लगेगा बैन! नया नियम लाने की तैयारी में ​UIDAI

Mumbai में दंपति से 72 लाख रुपये ठगने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

7 विमान, 6 युद्धपोत...ताइवान के पास चीन की बड़ी घेराबंदी, जापान तक मचा हड़कंप