राजनाथ ने दिए एक और सर्जिकल स्ट्राइक के संकेत, कहा- विश्वास रखिए, कुछ हुआ है

By अनुराग गुप्ता | Sep 29, 2018

नयी दिल्ली। मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया मानो देशवासियों के मन में देशभक्ति उबाल मारने लगी हो। बता दें कि राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सैनिक संस्था के एक कार्यक्रम को संबोधित करते एक और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिए जाने के संकेत दिए। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के साथ जिस तरह से पाकिस्तान के लोगों ने बर्बरता की, विश्वास रखिए कुछ हुआ है तीन-चार दिन पहले ही ठीक-ठाक हुआ है, मैं बताऊगा नहीं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने बीएसएफ के जवानों को कहा था कि पहले गोली मत चलाना और अगर सामने से गोली चले तो गिनना मत।

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। जिसके बाद राजनाथ सिंह ने बार-बार इस बात को दोहराया कि विश्वास रखिए कुछ हुआ है, मैं बता नहीं सकता।  

यहां सुने राजनाथ सिंह का पूरा बयान:

प्रमुख खबरें

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत

Hyderabad Police ने अमित शाह के खिलाफ ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारी बनाने में विफल रहे: Hardik Pandya