भारत के साथ ईटीसीए पर इस साल करेंगे हस्ताक्षरः विक्रमसिंधे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2016

नयी दिल्ली। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि भारत के साथ आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते (ईटीसीए) पर इस साल के अंत तक हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यहां भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रस्तावित ईटीसीए पर इस साल के अंत तक हस्ताक्षर किये जाएंगे.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने यह फैसला किया है कि इसे इस साल के अंत तक निश्चित रूप से अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचाया जाना है।’’ विक्रमसिंघे ने इस मौके पर श्रीलंका तथा दक्षिण भारतीय राज्यों के लिये इस समझौते के लाभ का जिक्र किया। 

उन्होंने कहा कि पांच राज्यों- कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना..की आबादी 25 करोड़ है और संयुक्त रूप से जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) करीब 450 अरब डालर है। श्रीलंका की 2.2 करोड़ आबादी तथा 80 अरब डालर की अर्थव्यवस्था के साथ इस उप-क्षेत्र का जीडीपी 500 अरब डालर होगा। श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कल्पना कीजिए, अगर हम साथ मिलकर काम करें तो क्या होगा..।’’ उन्होंने कहा कि ईटीसीए के पास 500 अरब डालर की उप-क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि को बढ़ावा देने की क्षमता है। ईटीसीए से श्रीलंका की भारत के तीव्र वृद्धि वाले बाजार तक बेहतर पहुंच होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत-श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को आगे बढ़ाया जाएगा और इसमें वस्तुओं के अलावा सेवा, निवेश और प्रौद्योगिकी सहयोग को भी शामिल किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

दिल्ली के खराब AQI पर बोले परवेश वर्मा, प्रदूषण एक साल की समस्या नहीं है, हम 11 साल के...

बुरा दौर पीछे छूटा...इंडिगो के CEO ने कर्मचारियों को भेजा इंटरनल मैसेज, जानें क्या कहा?

Ram Sutar: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम सुतार का निधन, PM Modi ने जताया दुख

Modi सरकार चाहती तो हमें घुटनों पर ला सकती थी, मगर उन्होंने ऐसा करने की बजाय हमें भरपूर मदद दीः Omar Abdullah