आज बंद रहेगा सिंघु बॉर्डर, पुलिस ने जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी, Welcome to Delhi का बोर्ड भी हटाया

By रितिका कमठान | Feb 15, 2024

दिल्ली की सीमाओं पर हरियाणा और पंजाब के किसान बीते दो दिनों से डटे हुए है। इसके अलावा हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में किसान मौजूद है, जो जमकर बवाल मचा रहे है। इस कारण हरियाणा से आने और जाने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

कई जगहों पर सख्त सुरक्षा है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हरियाणा से दिल्ली जाने वालों को भारी जाम का भी सामना करना पड़ रहा है। किसान की प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर को बंद कर दिया है। गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पहरेदारी के बीच ट्रैफिक की आवाजाही की जा रही है।

 

टीकरी और सिंघू बॉर्डर के आसपास के किसानों के प्रदर्शन की वजह से लागू यातायात और सुरक्षा संबंधी पाबंदियों को लागू किया गया है। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने ‘दिल्ली चलो मार्च’ के समर्थन में शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है।

 

पंजाब के किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून बनाने सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आना चाहते हैं। किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश से रोकने के लिए दिल्ली-हरियाणा सीमा क्षेत्रों के आसपास मंगलवार से प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इसके तहत धातु के बैरिकेड्स और कंक्रीट ब्लॉक को लगाया गया है।

 

- किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए NH 44 पर ट्रैफिक बंद किया गया है। इस संबंध में एडवाइजरी की गई है जिसमें वैकल्पिक मार्ग बताए गए है। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जाने के लिए अंतर राज्यीय बस अड्डों और वाणिज्यिक ट्रकों को सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक वाया लोनी बॉर्डर से ईस्टर्न पेरीफेरल रोड की ओर जाने के लिए डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा मजनू का टीला में आउटर रिंग रोड पर भी भारी डाइवर्जन किया गया है।

 

- आजादपुर मंडी से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के लिए डायवर्जन आजादपुर मंडी से लेना होगा। सर्विस रोड लेकर बाहरी रिंग रोड हैदरपुर वॉटर प्लांट की ओर जाना चाहिए। संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने के लिए रोहिणी जेल रोड सेक्टर 18 से बदली मेट्रो स्टेशन होकर गुजरना होगा। 

 

ऐहतियात के तौर पर पूरे इलाके में ट्रैफिक पर बैन लगाया गया है। सिंघु बॉर्डर के इलाके को पूरी तरह से बंद किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर लगे वेल्कम टू दिल्ली का बोर्ड भी हटा दिया है। वहीं ट्रैफिक एडवाइजरी में ये लिखा गया है कि एनएच 44 से जाना सुगम नहीं है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील