भावी पीढ़ियों के लिए सिंधु एक आदर्श: तेलंगाना राज्यपाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2016

हैदराबाद। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की सराहना करते हुए उन्हें भावी पीढ़ियों के लिए एक आदर्श बताया। राजभवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अपने कोच पी गोपीचंद और अपने परिजनों के साथ यहां राजभवन पहुंचीं सिंधु का राज्यपाल एवं उनकी पत्नी ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें दरबार हॉल ले गए।

 

राज्यपाल ने सिंधु और गोपीचंद की तारीफ करते हुए चुनिंदा लोगों की जमात से कहा कि मां, बाप, गुरू और ईश्वर जैसी चार ताकतों की मदद से सिंधु देश को इतनी ऊंचाइयों पर ले गयीं। उन्होंने सिंधु से कहा, ‘‘आप भावी पीढ़ियों के लिए एक आदर्श बन गयी हैं। देश को आज आप पर गर्व है।''

प्रमुख खबरें

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान