Sindhu, Srikanth दूसरे दौर में, प्रणय ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2023

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन को एक कड़े मुकाबले में हराया जबकि एच एस प्रणय ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के तियेन चेन चोउ को हराकर बुधवार को मलेशिया मास्टर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 21 . 17, 17 . 21, 21 . 18 से जीत दर्ज की। इससे पहले भी वह डेनमार्क की इस खिलाड़ी को चार बार हरा चुकी है। विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधू का सामना अब जापान की अया ओहोरी से होगा।

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद चोउ को 16 . 21, 21 . 14, 21 . 13 से मात दी। अब उनका सामना चीन के शि फेंग ली से होगा। भारत के ही किदाम्बी श्रीकांत ने टोमा जूनियर पोपोव को 21 . 12, 21 . 16 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अब उनका सामना थाईलैंडके कुंलावुत विदितसर्न से होगा। क्वालीफायर अष्मिता चालिहा , मालविका बंसोड़ और आकर्षि कश्यप महिला एकल वर्ग में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई। अष्मिता को चीन की चौथी वरीयता प्राप्त युए हान ने 21 . 17, 21 . 7 से हराया। वहीं आकर्षि को जापान की अकाने यामागुची ने 21 . 17, 21 . 12 से मात दी। मालविका को दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की झि यि वांग ने 21 . 11, 21 . 13 से हराया।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान