सिंगर जुबीन गर्ग को जहर दिया गया! दोस्त का सनसनीखेज आरोप, हत्या की बड़ी साजिश

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 04, 2025

 सिंगापुर में पूर्वोतर भारत महोत्सव के दौरान असम के मशूहर सिंगर जुबीन गर्ग की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। जिसके बाद जुबीन के परिजनों ने उनकी मौत की जांच करवाने की मांग की है। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की मौत हो गई है। अब इस बीच नया मोड़ सामने आया है। बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर श्यामकानु महांता पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। गवाह के तौर पर दर्ज बयान में गोस्वामी ने कहा कि जुबीन की मौत से पहले मैनेजर सिद्धार्थ का व्यवहार संदिग्ध था। आपको बता दें कि, जुबीन के मैनेजर पर पहले से ही FIR दर्ज हैं, उस पर हत्या, आपराधिक साजिश और गैर-इरादतन हत्या जैसे गंभीर गैर-जमानती आरोप लग चुके हैं।

 

क्या है आरोप


शेखर ज्योति गोस्वामी ने बताया कि सिंगापुर में पेन पैसेफिर होटल में शर्मा उनके साथ रह रहे थे। यॉट यात्रा के दौरान मैनेजर ने यॉट के कैप्टन से जबरदस्ती से यॉट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया, जिसके बाद से नाव बीच समुद्र में डगमगाने लगी और सबकी जान खतरे में आ गई। गोस्वमी ने दावा किया है कि मैनेजर असम एसोसिएशन (सिंगापुर) के सदस्य तन्मय फुकन को कहा कि वे ड्रिंक की व्यवस्था करें। उन्होंने आगे कहा कि जब जुबीन सांस लेने के लिए जूझ रहे थे और डूबने की स्थिति में थे तब मैनेजर चिल्ला रहा था, 'जाबो दे, जाबो दे' (उसे जाने दो)।


गोस्वामी ने आगे कहा कि जुबीन एक प्रशिक्षित तैराक थे और उन्होंने खुद अपने मैनेजर को तैराकी सिखाई है। इसलिए उनकी मौत डूबने से होने असंभव है। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया है कि जुबीन गर्ग को शर्मा और महांता ने जहर दिया और साजिश को छुपाने के लिए सिंगापुर की जगह का चयन किया है।


मैनेजर पर गोस्वामी ने लगाएं आरोप


गोस्वामी ने आगे बताया है कि- जब जुबीन के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था तब शर्मा ने इसे एसिड रिफ्लक्स बताया था और बाकी लोगों को चिंता न करने को कहा था। तुरंत मेंडिकल मदद ने बुलाकर उन्होंने इस स्थिति को बिगाड़ दी। जिस कारण से जुबीन की मौत जल्दी हो गई।

प्रमुख खबरें

Overcooked Dal Hacks: ओवरकुक्ड हो गई दाल, किचन के ये हैक्स आएंगे आपके काम

Goa Nightclub Fire । मैनेजर गिरफ्तार, क्लब के मालिक पर भी वारंट जारी, CM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

IndiGo Controversy पर मंत्री राम मोहन नायडू ने राहुल गांधी पर पलटवार किया

Kharmas 2025: कब से खरमास लगेगा? जानें सही तिथि और नियम